120लाभार्थियों को कोरोना वेक्सीन टीकाकरण
अमृतसर,18जनवरी(राजन):आज जिले में 18लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है । इन में 10 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 8 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। कोरोना मरीज स्वर्णजीत कौर (55) निवासी नाग कला मजीठा रोड, कुंदन लाल (70)निवासी न्यू कालोनी राम तीर्थ रोड की मृत्यु हुई है ।आज जिले मे 120 लाभार्थियों को कोरोना वेक्सीन टीकाकरण हुआ ।