अमृतसर, 22 जनवरी(राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है. आज जिले में 20 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 886 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज फोर्टिस अस्पताल में 170 , रोहित ओम प्रकाश नेत्र अस्पताल में 52, गुरु राम दास अस्पताल मे 50,गुरु नानक देव अस्पताल मे 39, डी हॉस्पिटल मे 86,वेरका मे 28, बाबा बकाला मे 28, अजनाला मे 53, मानवला मे 16, तरसीका मे 42, लोपोके मे 19, रमदास मे 10, मजीठा मे 40, रंजीत एवेन्यू मे 35, मुस्तफाबाद मे 30, घनूपुर काले मे 14, सकतरी बाग मे 23, गुरु राम दास डेंटल कालेज मे 10,ब्यास अस्पताल मे 90तथाअमनदीप अस्पताल मे 51 हेल्थ वर्करो को टीका लगाए गए हैं । डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि 6 दिनों में 1788 लोगों का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …