अमृतसर,8 मई : तरनतारण रोड पर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग दोपहर लगभग 4 बजे लगी। जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां, सेवा समिति की दो गाड़ियां और खन्ना पेपर मिल की भी गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ दिलबाग सिंह ने बताया कि गोदाम में सैकड़ो की संख्या में फक्क की बोरियां पड़ी हुई थी। गोदाम को लोहे की टीनो से कवर किया हुआ था। उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन के माध्यम से टीनों को हटाया गया और रास्ता बनाया गया।
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों में लगातार पानी भरकर कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 50 टैंकरों से पानी छोड़कर लगभग 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें