
अमृतसर,20 मई :काउंटर इंटेलिजेंस ने अमेरिका में बैठकर गैंग चलाने वाले हैप्पी जट के तीन गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जल्द पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर अगली कार्रवाई करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसीपी इन्वेस्टिगेशन कुलदीप सिंह के निर्देशन में सीआईए स्टाफ – 2 गुरु की वडाली इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी अमृतसर के पॉश एरिया बसंत एवेन्यू स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के करीब से गिरफ्तार किए गए।पुलिस की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान गांग गुरुवाली तरनतारन रोड निवासी सागर सिंह, शरणजीत सिंह और पावर कॉलोनी मजीठा रोड निवासी मनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है।

हैप्पी जट ने दे रखे थे हथियार
पुलिस ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आरोपियों को अमेरिका बैठे गैंगस्टर हैप्पी जट ने हथियार दे रखे थे। आरोपियों से 45 बोर के दो पिस्टल, 33 जिंदा राउंड व 4 मैगजीन के अलावा एक 32 बोर पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में जानकारी हासिल की जा रही हैं।
पहले से कई मामले दर्ज
पकड़े गए दो आरोपियों पर पहले से ही पंजाब के कई
थानों में मामले दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह के खिलाफ एक धारा 307 के तहत मामला कपूरथला में दर्ज है। वहीं, एक अन्य मामला धारा 451 व 380 की धाराओं के अंतर्गत थाना सदर अमृतसर में दर्ज है। शरणजीत सिंह के विरुद्ध जालंधर में थाना न्यू बरादरी में 177, 419 व 420 आदि धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज है।
डीजीपी गौरव यादव की सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर कहा अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विदेशी गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट गैंग के 3 साथियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को तीन पिस्तौल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से गैंगवार और अन्य जघन्य अपराधों की बड़ी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। @PunjabPoliceInd राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर