भगतावाला कूड़े के डंप पर बायोरेमेडीएशन जल्द होगी शुरू
अमृतसर,23 मई (राजन): नगर निगम ने शहर में डोर टू डोर और कूड़ा कलेक्शन प्वाइंटों से कूड़ा करकट उठाने, डंप पर बायोरेमेडीएशन करने और डंप पर ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का ठेका दुबई की अवारदा कंपनी को दिया हुआ है। कंपनी द्वारा सही तरीके से काम न करने पर नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कंपनी को एक नोटिस जारी करके 7 दिन का समय दिया था। जिस पर अवारदा कंपनी के सी एफ ओ मिशेल नासूर दुबई से 3 दिन पहले अमृतसर पहुंचे। मिशेल नासूर ने निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह, निगम अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग की। इसके साथ-साथ मिशेल नासूर कंपनी को आ रही दिक्कतों को लेकर शहर के गणमान्य व्यक्तियों और अपने अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया।
कंपनी अपनी कार्य प्रणाली सुधारे
नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने मिशेल नासूर के साथ मीटिंग दौरान साफ तौर पर कहा कि कंपनी अपनी कार्य प्रणाली को सुधारे। हरप्रीत सिंह ने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए कंपनी के पास पूरी गाड़ियां भी नहीं है। कंपनी की इस वक्त कॉफी उधारी भी है। डंप पर बायोरेमेडीएशन बिल्कुल बंद पड़ी हुई है और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी शुरू नहीं हुआ है। शहरवासियो को इससे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अवारदा कंपनी के सी एफ ओ ने निगम कमिश्नर को शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बेहतर करने का दिया आश्वासन
अवारदा कंपनी के सी एफ ओ मिशेल नासूर ने निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह को शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बेहतर करने का आश्वासन दिया। मिशेल नासूर ने कहा कि आने वाले 15 दिनों के भीतर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली 30 से 35 गाड़ियां आ जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 महीने बाद 35 नई गाड़ियां भी खरीदी जाएंगी। इसके साथ-साथ 4 कंपैक्टर भी खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि डंप पर भी कंपनी द्वारा आने वाले दिनों में बायोरेमेडीएशन शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ-साथ वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने की प्रक्रिया भी कंपनी द्वारा शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड और ई एस आई जारी किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारी की सभी समस्याएं हल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की जितनी भी देनदारी है, सभी को आने वाले दिनों में अदा कर दी जाएगी।
पहली बार कंपनी का कोई अधिकारी दुबई से अमृतसर आया
अवारदा कंपनी के सी एफ ओ मिशेल नासूर ने कहा कि पहली बार कंपनी का कोई अधिकारी दुबई से अमृतसर आया है।मिशेल नासूर ने कहा कि अमृतसर शहर की सुपरविजन दुबई से लगातार होती रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत देश बहुत बड़ी मार्केट है। भारत में वह अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं। इसीलिए गुरु नगरी अमृतसर का बढ़िया मॉडल बनाया जाएगा। अमृतसर के बढ़िया मॉडल के आधार पर भारत देश में कंपनी अपना व्यापार बढ़ा सकती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें