अमृतसर, 12 जून: अमृतसर के रहने वाले युवक तेजपाल की यूक्रेन बॉर्डर पर मौत हो गई। तेजपाल 12 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर भारत से रूस गया था। तेजपाल अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चो को छोड़ गया। मृतक तेजपाल की बेटी 3 साल की है और उसका 6 साल का बेटा है। तेजपाल के परिजनों के मुताबिक रूस में जबरदस्ती उनके बेटे को फौज में भर्ती किया गया। परिजनों के अनुसार 3 मार्च को उनके बेटे का फोन आया था कि उसे बॉर्डर पर भेजा जा रहा है। परिवार का सरकार से मांग है कि तेजपाल के शव को भारत लाया जाए।
टूरिस्ट वीजा पर गया था रूस
पत्नी परविंदर कौर ने कहा कि तेजपाल 20 दिसंबर को
भारत से थाइलेंड गया था। उसके बाद वह 12 जनवरी को रशिया के मास्को चले गए। तेजपाल के कुछ दोस्तों ने उसे रशिया में जबरन फोर्स किया किया कि वह फौज में भर्ती हो।दोस्तों के कहने पर ही वह टूरिस्ट वीजा पर गया था। परिवार तेजपाल को विदेश भेजना नहीं चाहते थे लेकिन तेजपाल विदेश जाने की जिद पर था। 3 मार्च को आखरी बार बात हुई है। पत्नी ने कहा कि सरकार से मांग करते है कि यदि तेजपाल की डेड बाडी विदेश में है तो उसे भारत भेजा जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें