
अमृतसर,14 जून : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों के अनुसार एमटीपी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तौर पर बन रही तीन बिल्डिंग को तोड़ा गया और सात बिल्डिंग को सील कर दिया।

एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एमटीपी मेहरबान सिंह की देखरेख में एटीपी परमजीत दत्ता, एटीपी वजीर राज, एटीपी परमिंदर जीत सिंह और सभी बिल्डिंग इंस्पेक्टरो द्वारा आज केंद्रीय जोन के क्षेत्र इनसाइड शेरा वाला गेट , बक्करवान बाजार और इनसाइड घी मंडी में कार्रवाई की गई।
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अवैध बिल्डिंगो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। लोग नगर निगम से नक्शा मंजूर करवा कर ही निर्माण शुरू करें।
साउथ जोन एक बिल्डिंग की सील

एमटीपी विभाग ने साउथ जोन में अवैध तौर पर बन रही एक बिल्डिंग को सील कर दिया है। साउथ जोन की टीम ने नजदीक बाबा अटल गुरुद्वारा गलियारा क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें