
अमृतसर,14 जून: विधायक डॉ अजय गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज, वाटर सप्लाई और सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एस ई ओ एंड एम सुरजीत सिंह, एम एच ओ डॉ योगेश अरोड़ा, निगम ओ एंड एम विभाग के एसडीओ और जे ई शामिल हुए। विधायक गुप्ता ने सीवरेज और वाटर सप्लाई को लेकर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में वार्ड वाइज जहां-जहां भी समस्या आ रही है, विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सीवरेज और वाटर सप्लाई को लेकर जिन जिन क्षेत्रों में लोगों को गंभीर समस्या आ रही है, वहां वहां पर तुरंत प्रभाव से कार्य करके इन समस्या का हल किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों के पहले वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं, उनको भी समय अवधि के भीतर पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि तीन जगह पर नए ट्यूबवेल लगने हैं,उनकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी करवाई जाए।
कंपनी से पूरी तरह से सफाई व्यवस्था करवाई जाए
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नगर निगम के एम एच ओ डॉ योगेश अरोड़ा से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां ली। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि कंपनी से पूरी तरह से सफाई व्यवस्था करवाई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली कंपनी की गाड़ियां कम संख्या में आ रही है। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की संख्या को बढ़ाया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें