
अमृतसर,22 जून :गत दिन देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें युवती अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब अमृतसर में योगा करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह शीर्षासन करती हुई नजर आ रही है। युवती की इस हरकत पर बवाल मच गया है जिसे लेकर एस.जी.पी.सी. पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं उक्त युवती की वीडियो वायरल होने की कड़ी निंदा की जा रही है। बवाल मचने के बाद इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर युवती अर्चना मकवाना ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उसने माफी मांगी है। उसने लिखा है कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था लेकिन फिर भी किसी की भावना को ठेस लगी है तो वह माफी मांगती है।

एसजीपीसी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले को लेकर एसजीपीसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एसजीपीसी ने ड्यूटी पर तैनात अपने तीन मुलाज्मो को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है।
वीडियो जारी कर मांगी माफी में क्या कहा…
अर्चना मकवाना ने कहा- मैं अभी 19 जून को अवार्ड लेने दिल्ली से आई थी। मुझे योगा व वेलनेस में कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए दिया गया था। मैंने सोचा कि मैं माथा टेक आती गुरुद्वारा और जिस दिन योगा डे था, मेरा फेवरेट योग आसन है शीर्षासन, जो मैं हर जगह करती हूं। उसे श्री दरबार साहिब में उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए किया, ना कि किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने के लिए किया। मेरी ऐसी कोई इंटेंशन नहीं थी। मुझे खुद को बुरा लगा है। मेरा किसी भी सम्प्रदाय या रिलीजियस इंस्टीटयूशन को हर्ट करने का कोई भी इंटेंशन नहीं था। इसे बहुत गलत तरीके से परस्यू किया गया है, मुझे धमकियां आ रही हैं, गालियां दी जा रही हैं। मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि कोई भी धर्म ये नहीं सिखाता कि आप किसी को इतना अपमानित करो, अगर गलती हो तो, उसे माफ कर देना चाहिए। मैं तहे दिल से माफी मांग रही हूं, मुझे माफ कर देना। मैं इमोशन में बह गई थी, लेकिन मेरा इंटेंशन गलत नहीं
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News