अमृतसर, 23 जून :21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री दरबार साहिब मे योगासन करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। यह शिकायत श्री दरबार साहिब कमेटी की। अर्चना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर धारा 295-A के तहत मामला दर्ज हुआ है। गुजरात की रहने वाली इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर श्री दरबार साहिब में योग करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसके बाद ये फोटो वायरल हो गए। इसका पता चलते ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में ड्यूटी वाले 3 कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए जांच के आदेश दे दिए। वहीं, अर्चना मकवाना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को भी शिकायत दी। हालांकि, लोगों की नाराजगी का पता चलने पर अर्चना ने माफी मांग ली है, लेकिन फिर भी उन पर फिर दर्ज की गई है।
युवती को गुजरात पुलिस ने बिना मांगे सिक्योरिटी दी
वहीं अर्चना मकवाना ने एक नया वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें वड़ोदरा क्राइम ब्रांच से पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है। मैंने इसके लिए अप्लाई भी नहीं किया था। उसने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं और गुजरात सरकार का धन्यवाद करती हूं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें