अमृतसर, 25 जून : श्री दरबार साहिब की तरफ जाते रास्ते में नशे में झूमती युवती का वीडियो बीते सोमवार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने हरकत में आते हुए युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। युवती ने पूछताछ में माना कि वे गलत संगत में पड़ गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उससे माफीनामा लिखवा वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है।युवती ने पुलिस को बताया कि वे गलत संगत में पड़ गई थी। उसे शराब पीने की आदत लग गई। दो दिन पहले उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी । मध्यरात्रि को कुछ युवकों ने उसकी नशे में झूमते की वीडियो बना ली। वे युवकों से अपील करती है कि उसकी वीडियो को डिलीट कर दें। वे आश्वासन देती है कि अब वे नशा नहीं करेगी।
पुलिस ने माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया
थाना ए डिवीजन की पुलिस ने जानकारी दी कि युवती को रिकवर किया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद युवती ने बताया कि उसे नशे की लत गलत संगत के कारण पड़ी। युवती से माफीनामा लिखवा कर छोड़ दिया गया है।
यह था मामला
दरअसल, अमृतसर बस स्टैंड के पास जीटी रोड पर एक
युवती का नशे में झूमते का वीडियो सामने आया था। ये
वीडियो मध्यरात्रि को बनाया गया, जब कुछ श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। युवकों ने युवती का वीडियो बना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें