अमृतसर, 25 जून: श्री दरबार साहिब में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शिकायत पर थाना ई-डिवीजन में दर्ज शिकायत के बाद अब पंजाब पुलिस अर्चना मकवाना को नोटिस भेजने की तैयारी में है। ADCP सिटी-1 दर्पण आहलूवालिया ने बताया है कि अभी अर्चना मकवाना को सीधा गिरफ्तार नहीं करेंगे। उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। उसका जवाब देने के लिए उन्हें यहां आना होगा। जांच पूरी होने और दोषी साबित होने के बाद ही उन पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
श्री दरबार साहिब में आने वालों के लिए बनाए यह नियम
श्री दरबार साहिब के गर्भगृह के अंदर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू या अन्य नशीला पदार्थ, च्युइंगम, धूप का चश्मा और फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। परिक्रमा में भी फोटोग्राफी नहीं कर सकते।केवल गलियारा और प्लाजा में फोटोग्राफी की अनुमति है। विशेष कारणों से, श्री दरबार साहिब के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति एसजीपीसी के अध्यक्ष / सचिव या दरबार साहिब के प्रबंधक से मांगी जा सकती है। पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकते हैं, लेकिन साबुन या शैंपू का उपयोग नहीं कर सकते। इसमें तैरना प्रतिबंधित है। श्री दरबार साहिब आने वाले को अपना सिर किसी कपड़े ( रुमाल, चुन्नी, आदि) से ढंकना होगा। अगर किसी के पास कपड़ा नहीं हैं तो इसकी सुविधा यहां उपलब्ध है।
सभी श्रद्धालुओं को जूते उतारने होंगे। इसके बाद टैंक
में चल कर पैर धोकर ही श्री दरबार साहिब में प्रवेश करना होगा। इसके प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूते और सामान रखने की निशुल्क व्यवस्था है।गर्भगृह में प्रवेश से पहले मोबाइल फोन बंद करने की सलाह दी जाती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें