Breaking News

विवादास्पद रिची होटल मैनेजमेंट को एमटीपी विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद लगातार निर्माण जारी

चल रहे निर्माण कार्य का दृश्य।

अमृतसर, 4 जुलाई : शहर में लगातार अवैधतौर पर बड़े-बड़े कमर्शियल निर्माणो का सिलसिला लगातार जारी है।रेलवे स्टेशन के सामने विवादास्पद रिची होटल मैनेजमेंट ने नगर निगम में ई नक्शा अप्लाई किया हुआ है। निगम का एमटीपी विभाग इस ई नक्शे की जांच कर रहा है। निगम एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा ई नक्शे पर ऑब्जेक्शन लगाए हुए हैं। जो अभी रिमूव नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद होटल मैनेजमेंट द्वारा बेसमेंट में लेंटर पर लेंटर डाले जा रहे हैं।इससे पहले इस होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब बिजनेस पोर्टल से नक्शा पास करवा कर जून साल 2019 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस निर्माण दौरान बेसमेंट खोदी गई थी। मई 2022 में इसकी बेसमेंट में साथ लगते एक रेस्टोरेंट के बेसमेंट में गिरने से बेसमेंट के आसपास के 6 घर भी टूट गए।

जांच दौरान 6 अधिकारी हुए थे सस्पेंड

होटल की बेसमेंट के साथ लगते 6 मकान टूटने से उस समय के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जांच उस समय के एसडीएम 2 से करवाई थी। एसडीएम 2 की जांच दौरान यह कहा गया कि बेसमेंट की खुदाई होते समय और सेट बैक नजदीक होने के कारण किसी भी एमटीपी विभाग के अधिकारी ने ना ही काम को चेक किया और ना ही कोई नोटिस जारी किया गया। जिस पर डिप्टी कमिश्नर द्वारा 6 जुलाई 2022 को एमटीपी.आईपीएस रंधावा, एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एटीपी संजीव देवगन, एटीपी परमिंदर जीत सिंह, उस समय बिल्डिंग इंस्पेक्टर वरिंदर मोहन, ड्राफ्टमैन कम बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना को सस्पेंड कर दिया। एमटीपी विभाग में 6 अधिकारियों को पेंडिंग इंक्वायरी के एवज 27 फरवरी 2023 को बहाल कर दिया गया।

जांच में मिल रही कमियां

रिची होटल की मैनेजमेंट ने साल 2019 में इन्वेस्ट पंजाब से नक्शा मंजूर करवाया गया था। अब 4 वर्ष से अधिक का समय होने के कारण दोबारा फिर नक्शा अप्लाई किया गया है।एमटीपी विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच में कमियां पाई जा रही हैं। जिन में स्ट्रक्चरल ड्राइंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर ब्रिगेड की एन ओ सी, रजिस्ट्री में दर्ज जमीन के साथ-साथ कुछ अन्य जमीन का मिलना, साथ लगते दीप कंपलेक्स का प्रूव ले आउट का नक्शा और अन्य तथ्यों पर जांच की जा रही है। एमटीपी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निगम के पोर्टल पर आए नक्शे पर कुछ ऑब्जेक्शन लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ ही ऑब्जेक्शन पर जवाब  मिले हैं। किंतु अभी तक पूरे ऑब्जेक्शन रिमूव नहीं हुए हैं, जिस कारण नक्शा पेंडिंग चल रहा है।

कमिश्नर ने 27 मार्च को जारी किया नोटिस

जारी नोटिस की कॉपी

नगर निगम कमिश्नर ने 27 मार्च 2024 को रिची  होटल की मैनेजमेंट को विस्तार पूर्वक नोटिस भेजा था।निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने नोटिस जारी करके आदेश दिए कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल मैनेजमेंट को अपने पाइलिंग और रिटेनिंग वॉल के काम को पूरा करने और प्राथमिकता के आधार पर क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण / मरम्मत को सुनिश्चित करने के लिए अंतरिम अनुमति दी जाती है और इन बिन कोर्स और लॉ के तहत एमटीपी विभाग ई नक्शे  की जांच करके आगे की कार्रवाई करें।

लेंटर पर लेंटर डालने के नोटिस हो रहे जारी

नगर निगम कमिश्नर के आदेशों के बावजूद क्षतिग्रस्त हुए मकानो निर्माण न शुरू होने और लेंटर पर लेंटर डालने के निगम एमटीपी विभाग द्वारा अवैध निर्माण होने और अवैध निर्माण न करने के नोटिस एमटीपी विभाग द्वारा  होटल की मैनेजमेंट को दिए हैं। एमटीपी विभाग अधिकारी के अनुसार धारा 269 का नोटिस एमटीपी विभाग ने 11 जून 2024 को जारी किया था। विभाग ने निर्माण को रोकने के लिए निगम की पुलिस और विभाग के कर्मचारियों को भी भेजा था।इसके बावजूद भी लगातार निर्माण का सिलसिला जारी है।

जारी नोटिस की कॉपी।

6 महीने में मकान बनने थे

जिन लोगों के मकान टूटे हैं, वह लोग अभी भी बाहर किसी के मकानो में किराएदार बनकर धक्के खा रहे हैं। जिनके मकान टूटे थे उनमें से एक सिमर ने बताया कि होटल निर्माण करवाने वालों ने 7 जून 2022 को 6 महीने के भीतर घर बनाने का एग्रीमेंट किया था। किंतु अभी तक मकान नहीं बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने 27 मार्च 2024 को आदेश जारी किए थे कि टूटे मकानो का जल्द से जल्द निर्माण करवाया जाए। सिमर ने बताया कि होटल निर्माण करने वालों से मकानो को दोबारा बनाने की बात की तो कोई भी उचित जवाब नहीं मिल रहा है। अभी तक मकानो के निर्माण को शुरू नहीं करवाया गया है।सिमर ने कहा कि अपने मकान होने के बावजूद भी वह जगह-जगह किराए पर मकान लेकर धक्के खा रहे हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

धालीवाल ने अवैध निर्माणों की पहचान के लिए निगम से वैध निर्माणों की सूची मांगी

अमृतसर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *