
अमृतसर, 13 जुलाई: हावड़ा जाने वाली अमृतसर हावड़ा मेल (13006) ट्रेन रेलवे स्टेशन से हावड़ा के लिए रवाना हुई तो थोड़ी दूरी पर स्थित जौड़ा फाटक के पास पहुंची तो ट्रेन के अंतिम जनरल कोच में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ मच गई।
महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती
लोगों ने चेन को खींच कर ट्रेन को रोक दिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जौड़ा फाटक के पास जब ट्रेन रुकी तो यात्री ट्रेन से बाहर निकले और ट्रेन के अंदर लगे आग बुझाऊ यंत्र से आग पर काबू पाया गया।आग से मची अफरा-तफरी में कुछ यात्रियों ने छलांग भी लगा दी, इसमें एक महिला शांति देवी भी घायल हो गई। छलांग लगाने से उसकी टांग में चोट आई है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया।दस मिनट बाद जब ट्रेन जौड़ा फाटक के पास पहुंची तो उन्होंने अपने कोच में धुआं उठते हुए देखा। इस दौरान वह धुआं बढ़ता चला गया और पूरे कोच में धुआं ही धुआं हो गया। इस दौरान यात्रियों ने चिल्लाना शुरु कर दिया।कई यात्रियों ने तो चलती ट्रेन से ही छलांग लगा दी, हालांकि उन्हें चोट नहीं लगी। कुछ यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच कर उसे रोका गया। ट्रेन जब रुकी तो वहां पर ट्रेन गार्ड और ट्रेन में तैनात ट्रेन लाइटिंग का स्टाफ पहुंचा। वह उन्हें आग के कारणों का कुछ नहीं बता पाए। उन्होंने कहा कि अभी देख रहे है। कई यात्रियों के मोबाईल गायब हुए जब ट्रेन जौड़ा फाटक पर रुकी तो कई यात्रियों ने छलांग भी लगा दी।
गार्ड और कर्मचारी का रवैया था गलत
इस दौरान कई यात्रियों के मोबाईल तक गुम हो गए। यात्री गुरिंदरपाल सिंह का कहना था कि एक महिला की टांग बुरी तरह से चोटिल हुई है। लोग यात्रियों को बिना बताए कभी ट्रेन को आगे करते रहे तो कभी पीछे करते रहे। घटनास्थल पर धुआं ही धुआं हो गया था। इस दौरान ट्रेन के नीचे आने से किसी की मौत भी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि ट्रेन कई यात्रियों को छोड़ कर चली गई और घायल हुए किसी भी यात्री को कोई बात नहीं पूछा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें