![](https://amritsarnewsupdates.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_20240713_102312_Dainik-Bhaskar.jpg)
अमृतसर, 14 जुलाई: जालंधर वेस्ट सीट से उपचुनाव जीतने वाले मोहिंदर भगत आने एक-दो दिनों में मंत्रीपद की शपथ ले सकते है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने इसके लिए गवर्नर हाउस से समय मांगा है। समय मिलते ही उन्हें शपथ दिलाई जा सकती है। गुरमीत मीत हेयर ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनकी जगह पर कोई नया मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसी सूरत में मोहिंदर भगत राज्य के खेल मंत्री बन सकते हैं। चूंकि जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का हब है, ऐसे में यह विभाग उनके लिए ज्यादा उपयुक्त भी माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल में ज्यादा फेरबदल नहीं किया जा रहा है। केवल भगत को ही मंत्री बनाया जाएगा।
अमृतसर शहर से कोई भी मंत्री नहीं
पंजाब सरकार में अमृतसर शहर से कोई भी मंत्री नहीं है। चाहे पहले विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर लोकल बॉडी मंत्री थे। डॉ निज्जर ने 30 मई 2023 को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से कयास लगाएं जा रहे थे कि अमृतसर शहर के पांच विधायकों में से किसी को मंत्री बनाया जाएगा । किंतु अभी तकअमृतसर से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया। जबकि पंजाब की पहले सरकारों में अमृतसर शहर से एक मंत्री अवश्य हुआ करता था। अमृतसर लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र में से पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल एक ही मंत्री है, उनके पास ही मात्र एक ही एनआरआई विभाग है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें