अमृतसर, 14 जुलाई: भारतीय प्रबंधन संस्थान के
कैंपस में एक निहंग ने उत्पात मचाया। वह नंगी तलवार
लेकर कैंपस में घुसा और छात्रों व प्रबंधन के हाथ काटने की धमकी दी। डरे हुए छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर संस्थान प्रशासन, अमृतसर प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
आईआईएम अमृतसर के खंडवाला कैंपस में हुई घटना
जानकारी के अनुसार निहंग ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पास स्थित आईआईएम अमृतसर के खंडवाला कैंपस में हंगामा किया। छात्रों के अनुसार बीते मंगलवार को जब वे कैंपस से हॉस्टल की ओर जा रहे थे, उसी समय एक सिख निहंग बाना पहनकर और हाथ में तलवार लेकर घुसा।आईआईएम कैंपस के छात्रों का कहना है कि निहंग ने आते ही सबसे पहले गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड को जमकर पीटा।उसके बाद उसे तलवार से डराकर कैंपस में दाखिल हो गया।कैंपस में उसने हर किसी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह एक बस में चढ़ गया, जहां उसने स्टूडेंट्स,
स्टाफ और बस चालक को धमकाया।
सिगरेट पीने वालों के हाथ काटने की धमकी
छात्रों का कहना था कि वे और स्टाफ कैंपस के अंदर
सिगरेट नहीं पी सकते। इसलिए, छात्र कैंपस के बाहर
जाकर सिगरेट पीते हैं। इसे लेकर निहंग को ऐतराज था।निहंग ने बस में घुसकर कैंपस के बाहर खड़े होकर सिगरेट पीने वालों के हाथ काटने की धमकी दी। उसने बस ड्राइवर से कहा कि सभी को समझा दे, कुछ दिन पहले की घटना सभी को पता है । अगर किसी ने बहर खड़े होकर सिगरेट पी तो उसके हाथ काट देंगे।
घटना के बाद सहमे छात्र
इस घटना के बाद अमृतसर आईआईएम कैंपस में डर का माहौल है। छात्रों ने कुछ दिन कैंपस के बाहर न निकलने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट से मांग की है कि धमकाने वाले निहंग के खिलाफ एक्शन ले।
कैंपस में बढ़ाई गई सुरक्षा
आईआईएम कैंपस अमृतसर के स्टूडेंट्स अफेयर कंसल्टेंट तारित कुमार मंडल ने बताया है कि कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैंपस में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं, अमृतसर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें