Breaking News

16वें वित्त कमिशन के चेयरमैन अमृतसर में : बैठक में इंडस्ट्रलिस्टों ने मांगा स्पेशल पैकेज, अटारी वाघा से व्यापार की उठी मांग

श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जाते हुए कमिशन चेयरमैन व सदस्य।

अमृतसर, 23 जुलाई: 16वां वित्त कमिशन आज अमृतसर में है। बीते दिन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक के बाद कमिशन आज अमृतसर में पहुंचा। कमिशन के चेयरमैन अरविंद में पनगढ़िया का  स्वागत करने के लिए वित्त मंत्री हरपाल चीमा व कैबिनेट मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल पहुंचे। इस दौरान अमृतसर के होटल ताज में इंडस्ट्रलिस्टों के साथ वित्त कमिशन की बैठक भी हुई है। बैठक में पंजाब के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया गया और पंजाब की इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक
कदम उठाने की मांग की गई। बैठक के बाद कमिशन
चेयरमैन श्री दरबार साहिब माथा टेकने पहुंचे। जिसके बाद कमिशन अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट देखने भी गए।

श्री दरबार साहिब में माथा टेकने जाते हुए कमिशन चेयरमैन व सदस्य।

बैठक में उठाए गए मुद्दे

पड़ोसी राज्यों की तरह पंजाब को भी दें पैकेज – बैठक में मौजूद इंडस्ट्रलिस्टों के अलावा पंजाब सरकार ने सेक्रेटरी ने भी पड़ोसी राज्यों जम्मू कश्मीर व हिमाचल प्रदेश की तरह पंजाब को भी स्पेशल पैकेज देने की मांग रखी है। उनका कहना है कि पड़ोसी राज्यों में इंडस्ट्री को इनसेंटिव दिए जाते उसकी लालच में इंडस्ट्री वहां जा रही है। जिससे पंजाब.को नुकसान हो रहा है और पंजाब पिछड़ रहा है।

बॉर्डर इंडस्ट्री के लिए पैकेज

पंजाब का 500 किमी से अधिक हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता है। यहां के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बॉर्डर एरिया के लिए स्पेशल पैकेज देना चाहिए। ताकि यहां इंडस्ट्री आ सके और युवाओं को नौकरी मिल सके। 41% की जगह 50% फंड्स स्टेट्स को मिलें इंडस्ट्रलिस्टों ने इस दौरान कमिशन की सिफारिशों पर 41% बजट स्टेट्स को अलॉट किया जाता है, इसे 50% करने की मांग रखी गई है। ताकि स्टेट्स को फायदा मिल सके। इतना ही नहीं, ये भी इंश्योर करना चाहिए कि स्टेट्स उस फंड्स.का सही से इस्तेमाल करें। स्मार्ट सिटी 2015 में फंड आए थे, अभी तक 9 साल में फड्स पूरी तरह यूटिलाइज नहीं हो सके। कमिशन को ये इंश्योर करना चाहिए कि फंड्स पूरी.तरह से समय पर प्रयोग हों।

पंजाब में 2 और AIIMS और सभी जिलों में ESI
अस्पतालों की मांग

इस दौरान इंडस्ट्रलिस्टों ने पंजाब के लिए दो औरAIIMS की मांग उठाई है। अभी तक बठिंड में मात्र एक ही AIIMS है, जबकि जरूरत दो और की है। वहीं, पंजाब में अभी तक एक ही ईएसआई अस्पताल है जो लुधियाना में है। ऐसी ईएसआई अस्पताल पूरे राज्य के सभी जिलों में होना चाहिए।

ज्यूडीशियरी को मजबूत करने की मांग उठी

पंजाब में ज्यूडीशियरी को मजबूत करने की मांग रखी गई है। दरअसल, इंडस्ट्रलिस्टों ने कहा कि कोर्ट मं पहुंचे केस कई कई सालों तक लटके रहते हैं। हर कोर्ट में केसों की गिनती इतनी अधिक है कि जजों को निर्णय देने में सालों ले जाते हैं। पैंडेंसी कम करने के लिए ज्यूडीशियरी को मजबूत किया जाना चाहिए।

अटारी-वाघा बॉर्डर से व्यापार शुरू करने की मांग

इंडस्ट्रलिस्टों ने कहा कि अटारी – वाघा बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। सिर्फ व्यापारर को फिर से स्टार्ट करना चाहिए। सरकार को भी रेवेन्यू आएगा और पंजाब को भी इससे फायदा होगा। पुलवामा अटैक के बाद 200% टैक्स का जो फैसला लिया गया था, उसे वापस लेना चाहिए। ताकि डायरेक्ट माल जा सके। अभी व्यापारी को पहले मुम्बई से दुबई और फिर कराची सामान भेजना पड़ता है।

राष्ट्रीय स्तर पर नगर निगमो को फंड जारी हो

शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पैकेज लुधियाना, जालंधर और अमृतसर नगर निगम अनुदान, एमएसएमई के लिए राष्ट्रीय स्तर के फंड, आतिथ्य क्षेत्र को जल्द उद्योग का दर्जा दें।जल्दी खराब होने वाले और निर्यात योग्य फल उत्पाद संरक्षित करने के लिए हवाई अड्डों पर ठंड.चैंबर, फसल विविधता, जल संसाधन और पर्यटन बढ़ावा देने संबंधी मांगें भी रखी गईं।

खेल जगत को बढ़ावा देने की जरूरत

मैसर्स सावी इंटरनेशनल जालंधर के निदेशक मुकील वर्मा ने खेल उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत बताई प्रबुद्ध इसलिए क्योंकि हमारा पड़ोसी देश खेल का सामान रखता है के निर्यात में बहुत आगे है। इस मौके पर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह.धालीवाल, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ  और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर से अरविंद पनगढ़िया को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में उद्योगपति और अधिकारी हुए शामिल

इस अवसर पर अन्यों के अलावा डिप्टी कमिश्नर अमृतसर घनश्याम थोरी, सी.ई.ओ.  इन्वेस्ट पंजाब और निदेशक उद्योग और वाणिज्य डीपीएस खरबंदा, सीआईआई।  पंजाब के चेयरमैन अभिषेक गुप्ता, पीएचडीसीसीआई  पंजाब के क्षेत्रीय अध्यक्ष आर.एस.  सचदेवा, अध्यक्ष मैसर्स पीएच.डी.सी.आई.  पंजाब करण गिल्होत्रा, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन और निदेशक, विक्टर टूल्स एंड फोर्जिंग्स जालंधर अश्विनी कुमार विक्टर, महासचिव, स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन जालंधर, मैसर्स सावी इंटरनेशनल जालंधर मुकिल वर्मा, प्रेसिडेंट प्रिंटिंग एंड प्रोसेसिंग अमृतसर कृष्ण शर्मा एसोसिएशन, पंजाब राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष अशोक कुमार सेठी, अरविंदर पाल सिंह (लाल किला), वित्त सचिव सीआईसीयू लुधियाना अजय भारती, होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष अरविंद पाल सिंह चट्ठा, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि.) अमृतसर अध्यक्ष प्यारा लाल सेठ, बाल कलां वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष संदीप खोसला, फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष कमल डालमिया, संगरूर इंडस्ट्रियल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष घनश्याम कंसल, फगवाड़ा के एमडी सुखजीत स्टार्च, लुधियाना के एमडी मैसर्स गंगा एक्रोवूल  मैसर्स वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन अमित थापर और सचित जैन मौजूद रहे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

निकाय चुनाव की तैयारी में अकाली दल: 6 ऑब्जर्वर किए तैनात, पार्टी निशान पर चुनाव लड़ेंगे

सीनियर नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा। अमृतसर, 9 दिसंबर: पंजाब में होने वाले नगर निगम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *