14 फरवरी तक हेल्थ वर्करों का भी पूरा करेंगे टारगेट: डॉ चरणजीत
अमृतसर,4 फरवरी (राजन): कोरोना महामारी रोकथाम के लिए वैक्सीन अभियान के चलते आज सिविल अस्पताल में आईजी पुलिस बॉर्डर रेंज एस पी एस परमार, पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई। आई जी परमार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से किसी को कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज वह पुलिस कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं ताकि फ्रंटलाइन वर्कर मे बढ़िया संदेश जाएं।
पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि वैक्सिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़िया व्यवस्था की हुई है ।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से सभी कोरोना से जूझ रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह खुद वैक्सिंग के लिए पहुंचे हैं ताकि फ्रंटलाइन वारियर्स अच्छा सुदेश पहुंचे । उन्होंने कहा कि कोरोना रोकथाम हेतु वैक्सीन अति आवश्यक है।
14 फरवरी तक हेल्थ वर्करों का भी टारगेट पूरा करेंगे :डॉ चरणजीत
सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले में वैक्सीन अभियान मे इस वक्त हेल्थ वर्कर में कुछ पीछे चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त7000से अधिक हेल्थ वर्करों का टीकाकरण हो चुका है ।16 जनवरी से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत अभी भी भारी संख्या में हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होना है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी तक टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनका टीकाकरण हो चुका है उन सभी को 28 दिनों के बाद दूसरे टीकाकरण का अभियान के लिए संदेश चले जाएंगे और दूसरा टीकाकरण अभियान भी 14 फरवरी के बाद शुरू हो जाएगा ।
आज 14अस्पतालों में 448 का हुआ टीकाकरण
डॉ चरणजीत ने कहा कि आज जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 448 हेल्थ वर्करों एवं फ्रंटलाइन वॉरियर्स का टीकाकरण हुआ। जिनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में 40, सिविल अस्पताल में 83, सीएचडी वेरका में30, गुरु रामदास अस्पताल में 46, बाबा बकाला में 25, रामदास में 24, माना वाला में 11, तरसिक्का में5, लोपोके में 30, मजीठा मे 25, रंजीत एवेन्यू में 42, अमनदीप मॉडल टाउन में 37, डेरा ब्यास में 48 तथा रंधावा अस्पताल में 3 हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वारियर्स का टीकाकरण हुआ । उन्होंने कहा कि किसी पर भी कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है ।