
अमृतसर,4 अगस्त :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में तेजी से सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह से मीटिंग करके केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की खराब सफाई व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई थी। जिस पर निगम कमिश्नर ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, सेनेटरी इंस्पेक्टरो की संख्या बढ़ा दी गई थी। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई मशीनरी में भी बढ़ावा किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में सुबह, दोपहर और रात को तीन चरणों में सैनिटेशन की जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जा रहा है। जिसके आने वाले दिनों में सार्थक परिणाम नजर आएगे ।
झब्बाल रोड स्थित कूड़े के ट्रांसफर पॉइंट की ओर भी विशेष ध्यान
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि झब्बाल रोड स्थित कूड़े के ट्रांसफर पॉइंट की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पॉइंट के साथ लगती सड़क पर अब कूड़ा नहीं फेंकने दिया जाएगा। अगर कोई भी सड़क पर कूड़ा फेंकेगा, उसके विरुद्ध कानून नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि आज छुट्टी के बावजूद भी सड़क पर पड़े कूड़े को उठा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस पॉइंट के साथ नर्सिंग कॉलेज और रेलवे फाटक पड़ता है। जिस कारण इस पॉइंट के बीचो-बीच रास्ता भी बनाया जाएगा। ताकि किसी को भी कोई भी परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सैनिटेशन टीम बढ़िया कार्य कर रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News