
अमृतसर, 12 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा जनता में देश के प्रति राष्ट्रिय भावना को और जागृत करने हेतु शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा 15 अगस्त को देश के स्वाधीनता दिवस पर समूचे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के आह्वान पर समूचे पंजाब की तरह भाजपा अमृतसर के जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा देश के शहीदों को श्रद्धांजली देने तथा उन पर हुए अत्याचारों के विरुद्ध शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक तथा भाजपा पंजाब के प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित हुए। यह कैंडल मार्च नॉवल्टी चौक में निकाला गया। इस अवसर पर उनके साथ सुखमिंदर सिंह पिंटू, डॉ. राम चावला, कुमार अमित, जिला महासचिव सलिल कपूर, राजीव भगत आदि भी उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर