अमृतसर, 12 अगस्त:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाने की घोषणा कर दी है। यह बैठक 14 अगस्त बुधवार को बुलाई जा रही है। बजट सेशन के उठान के बाद.कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द मानसून सत्र बुलाया जा सकता है। इस बैठक में कैबिनेट मानसून सत्र बुलाने की तरीख की घोषणा कर सकती है।12 सितंबर से पहले सैशन लाना जरूरी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से बुलाई गई बैठक 14 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है। ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। जिसमें कई पेंडिंग मुद्दों पर चर्चा भी होगी और मानसून सत्र में उन्हें लाने की तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी।
तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
पंजाब सरकार इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। दरअसल, पंजाब सरकार पंजाब पंचायती राज नियम 1991 में बदलाव करना चाहती है। इसके तहत कोई भी उम्मीदवार बिना पार्टी सिंबल व सपोर्ट के पंचायती चुनाव लड़ सकेगा। वहीं, अन्य मुद्दा चंडीगढ़ की सुखना लेक के पास इको सेंसिटिव जोन को लेकर भी चर्चा कर सकती है। दरअसल, ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और सितंबर महीने में इसे लेकर सुनवाई भी है। तीसरा मामला वेटरनरी डॉक्टरों का है। कांग्रेस सरकार के समय उनके वेतन में कटौती कर दी गई थी, जिसके बाद से वेटरनरी डॉक्टर संघर्ष कर रहे हैं। अनुमान है कि इस बैठक में इन तीन मुद्दों पर चर्चा अवश्य होगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें