
अमृतसर, 21 अगस्त: नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने इस वित्त वर्ष में अब तक 5.93 करोड रुपए टैक्स एकत्रित कर लिया है। अभी भी निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है।प्रॉपर्टी टैक्स का वार्षिक लक्ष्य 50 करोड़ रुपए रखा हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर से पहले प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वालों को 10% रिबेट दी जाती है। नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया कि जुलाई महीने में तो एम सेवा का पोर्टल बंद रहने से प्रॉपर्टी टैक्स कम एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वक्त पोर्टल ठीक चल रहा है, बीच-बीच में कभी स्लो हो जाता है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक 25 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित कर लिया जाएगा।उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा इस वक्त करंट वित्त वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने में पार्टियों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने के अंतिम दिनों में 14 करोड़ से अधिक टैक्स एकत्रित हो जाएगा।इसके साथ-साथ जिन पार्टियों का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स चल रहा है,उन पार्टियों को एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं।
वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की रिकवरी काफी कम
नगर निगम के वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की भी इस वित्त वर्ष में अब तक रिकवरी बहुत ही कम है। वाटर सप्लाई सीवरेज बिल कि इस वित्त वर्ष में अब तक 1.65 करोड़ रूपया रिकवरी हो चुकी है। नगर निगम ने वाटर सप्लाई सीवरेज बिल का वार्षिक लक्ष्य 18 करोड़ पर रखा हुआ है। वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की रिकवरी भी एम सेवा पोर्टल के माध्यम से होती है। एम सेवा पोर्टल में रेजिडेंशियल ऑनलाइन बिल अदा करने वालों की रसीद नहीं निकल रही। ऑनलाइन बिल भरने वालों में कुछ अमाउंट भी नहीं कट रही है। नगर निगम अमृतसर का एम सेवा पोर्टल में वाटर सप्लाई सीवरेज बिल कमर्शियल अदारों की 1 अप्रैल 2024 से 21 अगस्त 2024 तक अपडेट अभी तक नहीं हो पाए हैं। इसके साथ-साथ डिफॉल्टर पार्टियों के भी बिल पोर्टल में अपडेट अभी तक नहीं हुए हैं। जिससे निर्धारित लक्ष्य से वाटर सप्लाई सीवरेज बिल काफी पीछे चल रहे हैं। विभाग के सेक्रेटरी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बाबत पीएमआईडीसी को शिकायतें की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ बड़े कमर्शियल यूनिटों को मैन्युअल बिल भेज कर सीएफसी सेंटर में रसीद काटी जा रही है। जिस कारण पिछले 1 महीने में भारी भरकम वसूली हुई है। उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन बिल अदा करने वालों की रसीद निकल रही है और अमाउंट भी कट रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News