अमृतसर,23 अगस्त:देहाती पुलिस ने जंडियाला के एक
रेस्टोरेंट में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए 4 आरोपियों में से 2 आरोपी रेस्टोरेंट के ही सेल्समैन थे। थाना जंडियाला गुरु के पुलिस अधिकारी के मुताबिक जंडियाला के हैलो फूड रेस्टोरेंट में 19 अगस्त को 3 अज्ञात व्यक्तियों की ओर से लूट की गई थी। आरोपियों में बंदूक की नोक पर रात तकरीबन 10 बजे रेस्टोरेंट के मैनेजर रंजीत सिंह से 32 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन छीन लिए थे। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही थी ।
72 घंटों में पुलिस ने पकड़े आरोपी
आज घटना के 72 घंटों के बीच ही 4 आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में से 2 आरोपी
अजयपाल सिंह और परमजीत सिंह रेस्टोरेंट में ही सेल्समैन का काम करते थे। जिन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना की प्लानिंग की और फिर उसे अंजाम दिया। घटना के बाद जांच करते हुए पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से 72 घंटों में ही 4 आरोपियों अजयपाल सिंह, परमजीत सिंह, शरनजीत सिंह और मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी गुरशान सिंह निवासी धारण फरार है। आरोपियों से पुलिस ने एक खिलौना पिस्टल, दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। फिलहाल 5वें आरोपी की तलाश के साथ अन्य किसी की
शमूलियत को भी जांच की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें