अमृतसर,19 सितंबर(राजन): विजिलेंस ब्यूरो की पुलिस ने नगर निगम अमृतसर एमटीपी विभाग का एटीपी हरजिंदर सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार शहर के एक नामी वकील ने अपनी पत्नी के नाम कोट खालसा आदर्श नगर में एक कालोनी काटी थी।उस कॉलोनी की फीस जमा करवा कर एन ओ सी लेनी थी । एनओसी लेने कि कॉलोनाइजर द्वारा शर्तें पुरी कर ली हुई थी इसके बावजूद एटीपी हरजिंदर सिंह ने इस कॉलोनी में पिछले दिनों जाकर कार्रवाई करके सीवरेज तोड़ दिया। एटीपी हरजिंदर सिंह द्वारा कॉलोनाइजर से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग की गई। जिस पर उक्त कॉलोनाइजर द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस ब्यूरो की। आज उक्त कॉलोनाइजर द्वारा नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू में जाकर एटीपी हरजिंदर सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत दी।जब एटीपी हरजिंदर सिंह 50 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, उसी वक्त दो सरकारी गवाहो की मौजूदगी में रिकॉर्डिंग करके विजिलेंस ब्यूरो पुलिस के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अपनी पार्टी के साथ एटीपी हरजिंदर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर द्वारा जब कॉलोनी को अप्रूव करवाना था, पहले भी 5 लाख रुपया रिश्वत दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब यह जांच की जाएगी 5 लाख रुपए रिश्वत किस-किस एमटीपी विभाग के अधिकारी को दी गई।जिस पर आगे जांच की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें