
अमृतसर, 20 सितंबर :किसानों की ओर से आज शहर की लाइफ लाइन भंडारी पुल पर धरना लगाकर शहर को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। बीते दिन एक घर को कुर्की करने गए पुलिस और प्रशासन के साथ किसानों की धक्का मुक्की हुई थी, जिसके बाद आज लगभग चार घंटे किसानों ने जाम लगाया। जाम लगाने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मिलकर धरने को हटवाया गया और मंगलवार को बैठक के आश्वासन दिया गया।
गांव नंगली में घर कुर्की करने के थे आदेश

जानकारी के मुताबिक, गांव नंगली में बीते दिन बैंक का कर्जा ना चुका पाने की स्थिति में बैंक द्वारा घर दुकान को कुर्क करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद बैंक अधिकारी पुलिस और प्रशासन के साथ पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद बीकेयू सिद्धपुर के किसान नेताओं ने कुर्की करवाने से मना कर दिया। इस दौरान धक्का मुक्की की नौबत आ गई, जिसके बाद किसान नेता भड़क गए। उनका कहना था कि बैंक के कर्जे के संबंध में बैठकर बात की जा सकती है, लेकिन अगर घर और दुकान बंद कर दी जाएगी तो फिर उनके बच्चे कहां जाएंगे। जिसके बाद आज गुस्साए किसानों ने भंडारी पुल पर जाम लगा दिया।
चार घंटे बंद रहा शहर का ट्रैफिक
किसानों की ओर से लगभग4 घंटे के लिए जाम लगाया गया। शहर के बीचो बीच भंडारी ब्रिज को बंद करने से हर तरफ ट्रैफिक हो गया। किसान तकरीबन 12 बजे से 4 बजे तक पुल पर बैठे रहे जिससे कि स्कूली बच्चों की बसें भी जाम में फंस गई। इसके बाद डीसीपी ला एंड आर्डर आलम विजय सिंह ने प्रशासन के साथ मिलकर किसान नेताओं से बात की और धरना हटाकर जाम खुलवाया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक किसानों के साथ मंगलवार को बैठक की जाएगी उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा इसी आश्वासन पर आज धरना खत्म किया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें