अमृतसर,5 अक्टूबर: नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने भगतावाला कूड़े के डंप का दौरा किया। डंप की हालात देखकर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के अधिकारियों को डॉ किरण कुमार द्वारा फटकार लगाई गई। डॉ किरण ने बताया कि डंप के बाहर भारी मात्रा में कूड़ा फेंका गया था। इस कूड़े पर किसी द्वारा आग लगाने के कारण धुंआ भी निकल रहा था। पहले तो इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा पानी डालकर धुंआ निकलना बंद करवाया गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि डंप में नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट पंकज उपाध्याय और कंपनी के एक अधिकारी को बुलाकर दिशा निर्देश दिए।
डंप के बाहर कूड़ा ना फेंका जाए
डॉ किरण कुमार ने कंपनी के अधिकारी को सख्त चेतावनियां देते हुए कहा कि डंप के बाहर कूड़ा ना फेंका जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा जानबूझकर बाहर फेंका जा रहा है, ताकि यह कहा जाए डंप के भीतर कूड़ा फेंकने के लिए एप्रोच रोड नहीं है।कंपनी के अधिकारी ने कहा कि डंप के बाहर लोगों द्वारा कूड़ा फेंका गया है। इस पर डॉ किरण ने कहा कि डंप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, ताकि पता चल सके कौन कूड़ा फेंक रहा है और डंप में क्या-क्या हो रहा है।इस पर डॉ किरण ने अवारदा कंपनी के नए आए हेड मिस्टर राजा से फोन पर बातचीत करके कहा कि डंप में बायोरेमेडीएशन करने की मशीनरी तथा अन्य मशीनरी भी खराब पड़ी हुई है। इसे जल्द ठीक करवा कर बायोरेमेडीएशन शुरू की जाए। इस पर कंपनी हेड ने कहा कि इसके लिए कंपनी से परमिशन लेकर कार्य शुरू करवाया जाएगा।
निगम अपने स्तर पर शुरू करवाएगा बायोरेमेडीएशन
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने कहा कि अगर जल्द कंपनी द्वारा मशीनरी ठीक करवा कर डंप बायोरेमेडीएशन नहीं शुरू की, तब नगर निगम अपने स्तर पर मशीनरी ठीक करवा कर बायोरेमेडीएशन शुरू करवा देगा। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए अगर कंपनी द्वारा गाड़ियां नहीं बढ़ाई गई तब भी नगर निगम जितनी कंपनी की गाड़ियां चल रही है, उनको विशेष क्षेत्र अलाट करके निगम अपने स्तर पर गाड़ियां हायर करके शहर से डोर टू डोर सैगरीगेटेड कूड़ा उठाने का कार्य शुरू कर देगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें