Breaking News

बी.बी. के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन में नेशनल एडयू• ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से कौशल मेले का आयोजन

अमृतसर, 7 नवंबर:बी.बी.के डी.ए.वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत पंजीकृत नेशनल एडयू• ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सहयोग से कौशल मेले का आयोजन किया, ताकि छात्राओं  के भविष्य को उद्यमशीलता कौशल से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  परमिंदर कौर बैंस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला न्यायालय, अमृतसर, एवं  सुप्रीत कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, जिला न्यायालय, अमृतसर, सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कौशल मेले के दौरान, छात्राओं के बीच रचनात्मकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए लगभग 70 स्टाल लगाए गए। मेले में 139 विद्यार्थियों ने टाई एंड डाई, ब्लॉक एंड स्क्रीन प्रिंटिंग, अपहोल्स्ट्री और यूटिलिटी आइटम, जूट बैग, भित्ति चित्र,  हिना मेंहदी आर्ट, नेल आर्ट, परिधान सहायक उपकरण, स्कार्फ, स्टाल, वॉल हैंगिंग, दुपट्टा, पेपर लालटेन, दर्पण, मोमबत्तियां, दीये, टोट बैग, आभूषण, टेबल क्लॉथ आदि पर विभिन्न स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने विभिन्न खाद्य व्यंजनों जैसे भेल पूरी, न्यूट्री कुल्चा, सैंडविच, गोलगप्पे, केक, चॉकलेट, मोजिटो और पास्ता आदि के स्टाल भी लगाए।

उद्यमशीलता कौशल से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी

छात्राओं  और स्टाफ को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या  डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि छात्राओं को उद्यमशीलता कौशल से परिचित कराने के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बी बी के डी ए वी कॉलेज ने हमेशा सीखने के व्यावहारिक पहलू पर जोर दिया है। परमिंदर कौर बैंस ने छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा और उदार प्रदर्शन के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में पर्दे के पीछे काम करने वाली छात्राओं, टीचिंग एवं नॉन टीचिंग सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर स्थानीय समिति के अध्यक्ष सुदर्शन कपूर, स्थानीय समिति के सदस्य विपिन भसीन, कर्मचारी और छात्राएं भी उपस्थित रहे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

डॉ करमजीत सिंह जीएनडीयू के नए वाइस चांसलर  नियुक्त

अमृतसर 9 दिसंबर: डॉ. करमजीत सिंह को गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी(जीएनडीयू )अमृतसर के वाइस चांसलर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *