
अमृतसर,11 नवंबर :श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे में भी विमान की सफल लैंडिंग के लिए कैट थ्री सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पायलटों के कम प्रशिक्षित होने से यह सहायक सिद्ध नहीं हो पा रही है। इस कारण शनिवार को जहां दुबई से आया स्पाइस जेट का विमान कम दृश्यता के कारण लैंड नहीं हो पाया, वहीं रविवार को भी दो विमान दिल्ली डायवर्ट करने पड़े। इस कारण अमृतसर में उतरने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
रविवार को पहले इंडिगो की पुणे-अमृतसर फ्लाइट और फिर दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट कम दृश्यता के कारण दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ी। इससे यात्री भी परेशान हुए। इंडिगो की पुणे से आई फ्लाइट 6ई-721 ने सुबह 5:20 बजे अमृतसर में उतरना था। यहां स्मॉग होने से विमान नहीं उतर सका और दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-56 को सुबह 7:40 बजे लैंड करना था, लेकिन इसे भी दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। करीब सात घंटे बाद दोपहर साढ़े तीन बजे फ्लाइट दोबारा अमृतसर पहुंची।कतर एयर लाइंस की फ्लाइट क्यूआर-548 सुबह साढ़े नौ बजे के बजाय शाम 4:10 बजे पहुंची। जम्मू में कोहरा होने के कारण मुंबई की फ्लाइट अमृतसर में 4:30 बजे लैंड करवाई गई।
अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी में भी उतर सकती है फ्लाइट
अमृतसर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यहां कैट थ्री स्थापित है जिससे जीरो विजिबिलिटी में भी फ्लाइट आसानी से लैंड करवाई जा सकती है। विमानों की लैंडिंग न होने का कारण कंपनियों के पास प्रशिक्षित पायलट नहीं होना है।विमान कंपनियां पैसे बचाने के लिए अपने पायलटों को घने कोहरे या स्मॉग में सफल लैंडिंग करने का प्रशिक्षण नहीं देती हैं। इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अभी तो पंजाब में इतना कोहरा भी नहीं पड़ रहा है। आगे यह समस्या और बढ़ने वाली है।
पंजाब में स्मॉग से अभी नहीं मिलेगी राहत
पंजाब में स्माग के कारण रविवार सुबह आठ बजे तक दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही। इससे वाहन चालक परेशान हुए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी घनी से अति घनी धुंध छाएगी। फिर मौसम साफ रहेगा। हिमाचल में भी रविवार को कोहरे के कारण गगल व भुंतर हवाई अड्डे पर कोई विमान नहीं पहुंचा। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे सहित अन्य चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News