अमृतसर,25 फरवरी (राजन): शहर में कई क्षेत्र इंप्रूवमेंट ट्रस्ट,पीडब्ल्यूडी तथा अन्य एजेंसियों के अंतर्गत आने से क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट बंद होने पर लोग इसकी शिकायतें नगर निगम को अक्सर करते हैं। जिस पर निगम अधिकारियों को परेशानियों से गुजरना पड़ता है। पिछले कुछ दिनों से जीटी रोड स्थित गोल्डन गेट की लाइटें भी बंद थी । यह क्षेत्र पी डब्लू डी के अंतर्गत पड़ता है। इसको पीडब्ल्यूडी द्वारा ही ठीक करवाया जाना था।किंतु इसकी शिकायतें मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू को मिलने पर उन्होंने निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के अधिकारियों को इन लाइटों को जगमगाने के आदेश दिए।निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग द्वारा इन लाइटों को जगमगा दिया।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र जो नगर निगम के अंतर्गत नहीं आते उन क्षेत्रों को नगर निगम अपने अधीन ला रहा है।वहां पर स्ट्रीट लाइटों की देखरेख भी नगर निगम करेगा ।
एक्स ई एन इलेक्ट्रिकल सुरेश कुमार को मिला कार्यभार
नगर निगम जालंधर से तबदील होकर अमृतसर नगर निगम में आए एक्स ई एन इलेक्ट्रिकल सुरेश कुमार को स्ट्रीट लाइट का विभाग मिल गया है।सुरेश कुमार को शहर के सभी छोटे-बड़े पार्क,नगर निगम की सभी बिल्डिंग की लाइटोतथा इलेक्ट्रिकल से संबंधित सारा कार्य देखना होगा।आज महाराजा रणजीत सिंह पैनोरमा में एक्स ई एन सुरेश कुमार की मीटिंग मेयर करमजीत सिंह रिंटू के साथ हुई।मेयर रिंटू ने उनको कंपनी बाग में पड़ते पार्कों में हाई मास्ट एलइडी लाइटे लगाने के निर्देश दिए।