हेमराज ने पूरी लगन व निष्ठा से कार्य किया: मेयर रिंटू

अमृतसर,26 फरवरी (राजन): पांच मेयरो के साथ कार्य करने वाले जूनियर असिस्टेंट हेमराज आज सेवानिवृत्त हो गए। हेमराज ने बतौर सेवादार नगर निगम में कार्यरत हुए थे। पहले उन्होंने एम टी पी तथा निगम के लीगल ब्रांच में कार्य किया। टाइपिंग स्टडी करने के उपरांत बतौर टाइपिस्ट वह सन 2000 में मेयर ब्रिज मोहन कपूर के साथ कार्य शुरू किया। इसके उपरांत उन्होंने मेयर सुनील दत्ती,मेयर श्वेत मलिक,मेयर बख्शी राम अरोड़ा, अब मेयर करमजीत सिंह रिंटू के कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर जूनियर सहायक कार्यरत थे।आज हेमराज के सेवानिवृत्त होने पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू, चेयरमैन वाटर सप्लाई व सीवरेज सब कमेटी पार्षद महेश खन्ना,पार्षद सुरेंद्र चौधरी, पार्षद पति गुरपरताप हैप्पी , मेयर सुपरिटेंडेंट अशीष कुमार तथा मेयर कार्यलय के सारे स्टाफ ने हेमराज को सम्मानित किया तथा विदाईगी ली ।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि हेमराज ने पूरी निष्ठा व लगन से कार्य किया है। हेमराज निगम के परिवार का हिस्सा है। उनको नगर निगम की ओर से पूरी पूरी सेवाएं मिलती रहेगी।

Amritsar News Latest Amritsar News