अमृतसर,26 फरवरी (राजन): कैबिनेट मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बीमारी के अन्य गंभीर लक्षण ना होने के कारण उनको इलाज हेतु होम आइसोलेट किया गया है। इसके साथ साथ कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है।
आज जिले में 48 लोग कोरोना पोस्टिव हुए हैं। जिनमें 23 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 25 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज टांगरा के स्कूल के 3 टीचर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा मॉडल टाउन खंडवाला में एक परिवार के तीन सदस्य, भल्ला कॉलोनी छेहरटा मे दो परिवारों के 6 सदस्य की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।आज एक कोरोना मरीज जीवन महाजन(63) निवासी न्यू प्रताप नगर बटाला रोड की फोर्टिस अस्पताल में मृत्यु हुई है।
971 हेल्थ लाइन वर्कर फ्रंटलाइन वारियर्स ने ली कोरोना वैक्सीन
आज 971 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वारियर्स ने कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली है। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया आज 507 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वारियर्स ने पहली व दूसरी डोज ली। इसके साथ 464 हेल्थ वर्कर्स ने दूसरी डोज ली है।