अमृतसर,28फरवरी(राजन): कोरोना का कहर जारी है। आज जिले में 45 लोग की कोरोना पॉजटिव रिपोर्ट आई है।जिनमे 27लोग कम्यूनटी स्प्रेड से तथा 18 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुए है इस वक्त जिले में 460 लोग कोरोना संक्रमित है। इनमें अधिकांश अपने घरों में आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं तथा कुछ का प्राइवेट/ सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज कोरोना मरीज सविंदर कौर (66) निवासी रइया तथा कश्मीरा सिंह(75) निवासी अजनाला की मृत्यु हुई है।


