शहर में 86 पब्लिक लोगों ने आज ली वैक्सिंग कुल939 लोगों ने पहली व दूसरी डोज ली
अमृतसर,1 मार्च (राजन): सांसद गुरजीत सिंह औजला व उनकी धर्मपत्नी ने आज कोरोना वैक्सिंग ली। सांसद औजला ने कहा कि वैक्सिंग बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों को किसी तरह के भ्रम में नहीं आना होगा। आज45से 59 आयु के पब्लिक के लोगों ने पहली बार वैक्सिंग टीका लगवाया। सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि आज पहली बार पब्लिक लोगों के लिए शुरू की गई वैक्सिंग प्रक्रिया में 45 से 59 वर्ष आयु के 16 लोगों ने तथा 59 वर्ष आयु से अधिक 60 लोगों ने वैक्सिंग टीकाकरण लिया। उन्होंने बताया कि 547 फ्रंटलाइन वारियर्स तथा 96 हेल्थ वर्करों ने पहली डोज और210 हेल्थ वर्करों ने वैक्सिंग की दूसरी डोज ली। डॉ चरणजीत ने कहां की जिले में 20,000 से अधिक लोगों द्वारा वैक्सिंग डोज ली जा चुकी है किंतु किसी पर भी किसी तरह का कोई भी गलत प्रभाव नहीं आया है।