अमृतसर, 19 जनवरी(राजन गुप्ता) : केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज वार्ड नंबर 56 के क्षेत्र जट्टा वाली गली के बाहर और वार्ड नंबर 55 के क्षेत्र गली गंडावाली नमक मंडी में नए ट्यूबवेल लगाने के विकास कार्यों के उद्घाटन किए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का हल निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जट्टा वाली गली में पुराना ट्यूबवेल खराब चल रहा था। उसे पहले ठीक भी करवाया गया था, इसके बावजूद ट्यूबवेल का बोर खराब होने के कारण लोगों को पीने के पानी की समस्या आ रही थी। उन्होंने कहा कि आज यहां पर नए ट्यूबवेल लगाने का काम शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से नमक मंडी गली गंडावाली क्षेत्र के लोगों को भी पीने के पानी की समस्या आने पर यहां पर भी नया ट्यूबवेल लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है।
” सरकार आई आपके दवार ” परियोजना के तहत कैंप लगाए जा रहे
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की सरकार है। उन्होंने कहा कि ” सरकार आई आपके दवार ” परियोजना के अंतर्गत लोगों की समस्या सुनने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बुढ़ापा,विधवा,अंगहीन पेंशन लगवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों के राशन कार्ड बनने हैं,उसका भी जल्द पोर्टल शुरू होने जा रहा है। पोर्टल शुरू होते ही जिन लोगों के कार्ड कटे थे या जिनके नए कार्ड बनने हैं, वह बनने शुरू हो जाएंगे। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पी एम ए यू के अंतर्गत पुरानी और टूटी छतो बदलने के लिए पिछले दिनों कैंप लगाकर फॉर्म भरे गए थे। उन्होंने कहा कि भरे गए सभी फार्मो की जांच चल रही है। आने वाले दिनों में छतो को बनवाने के लिए इस योजना के तहत राशि की पहली किस्त जारी हो जाएगी।
पी एम ए यू के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में कैंप लगाएंगे
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पी एम ए यू के अंतर्गत केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की प्रत्येक वार्ड में फरवरी महीने से कैंप लगाने शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को अपने मकान की छत, कमरा, रसोई और बाथरूम बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये राशि दी जाती है। इसमें केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपया और पंजाब सरकार द्वारा एक लाख रुपए की राशि अलाट की जाती है। उन्होंने कहा कि इस कैंप को लगाने का मुख्य मकसद यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए जिस जिस भी औपचारिकता की जरूरत पड़ती है, उसे पूरा करने के लिए कैंप में मौजूद अधिकारी और कर्मचारी जरूरतमंद लोगों को इसकी जानकारियां उपलब्ध करवा सकें। इस अवसर पर नवनियुक्त पार्षद विक्की दत्ता, बोबी दूधवाला, मोनित महाजन, मोनिका लम्बा , राजेश प्रधान, इंद्रजीत दत्ता, विक्की लंबू, लाली और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें