अमृतसर, 5 मार्च (राजन): शहर में कोरोना का प्रभाव जारी है।आज जिले में 42 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआई है। इनमें 23 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 19 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क से आने से हुए हैं। इस वक्त जिले में 502 कोरोना के एक्टिव केस है। जिसमें अधिकांश घरों में आइसोलेट होकर तथा विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। आज कोरोना मरीज जोगिंदर सिंह(72) निवासी कोट खालसा गुरु रामदास नगर की मृत्यु महाजन अस्पताल में हुई है।
1818 लोगों ने ली कोरोना की वैक्सीन

सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में आज 1818 हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइन वारियर्स तथा आम लोगों ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की पहली तथा दूसरी डोज ली है।