
अमृतसर,27 फरवरी (राजन): नगर निगम के कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के दिशा निर्देशों अनुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग रेस्टोरेंटों की जांच की गई। निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश अरोड़ा ने बताया कि चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर मलकियत सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रंजीत एवेन्यू स्थित कुछ रेस्टोरेंट की जांच की गई। उन्होंने बताया कि रंजीत एवेन्यू सी ब्लॉक में स्थित ईट एशिया रेस्टोरेंट में जब जांच की गई तो इसके रसोई घर में भारी गंदगी पाई गई। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट में सिंगल यूज़ प्लास्टिक भी पाया गया। उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट का नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस भी नहीं बना हुआ था। इसके साथ-साथ इस रेस्टोरेंट के किसी भी वर्कर और सेफ का मेडिकल भी नहीं करवाया हुआ था। उन्होंने बताया कि जिस पर इस रेस्टोरेंट का चालान काट दिया गया है। डॉ योगेश अरोड़ा ने कहा कि सभी रेस्टोरेंट के मालिक नगर निगम से अपना अपना ट्रेड लाइसेंस जरूर बनवा लें। विशेष कर रेस्टोरेंट की रसोई घर में साफ सफाई रखें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा आगे भी जांच जारी रखी जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर