
अमृतसर, 4 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। एमटीपी विभाग के एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नितिन धीर, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस द्वारा साउथ जोन के क्षेत्र में दो अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की है। एटीपी वजीर राज ने बताया कि तारा वाला पुल के साथ लगती नहर के समीप शुरू की गई अवैध कॉलोनी के रास्तों, बन रही चार दिवारी को भी तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि भाई मंज साहिब गुरद्वारा सुल्तानविंद क्षेत्र में भी एक और अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया।

दोनों कॉलोनी का लेआउट हो रहा तैयार
एटीपी वजीर राज ने बताया कि जब इन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही थी तो इनके मालिकों द्वारा फोन करके कहा गया कि कॉलोनी का लेआउट बनाया जा रहा है। इसको जल्द ही नगर निगम के एमटीपी विभाग में मंजूरी लेने के लिए दर्ज करवाया जाएगा। एटीपी वजीर राज ने कहा कि जब तक इन कॉलोनीयों की नगर निगम से मंजूरी नहीं ली जाती तब तक यहां पर कोई भी निर्माण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो नगर निगम द्वारा दोबारा कार्रवाई कर पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर