
अमृतसर, 4 मार्च : दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में आज भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पराजित करके फाइनल में प्रवेश पा लिया है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली। कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स
कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को
ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा
और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए ।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया


भारत


” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News