अमृतसर,10 मार्च (राजन): हाई कोर्ट के जज महावीर सिंह सिद्धू द्वारा आदेश जारी कर नगर निगम के ओ एंड एम विभाग के एक्सियन विजय धीर तथा जेई राजेश कुमार की सस्पेंशन पर रोक 12 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। हाई कोर्ट द्वारा 12 जुलाई तक निगम कमिश्नर व एडिशनल कमिश्नर से जवाब मांगा है। इसके साथ साथ जेई राजेश कुमार के वकील के माध्यम से हाई कोर्ट से कहा गया कि जेई राजेश कुमार को नगर निगम द्वारा वेतन जारी नहीं किया जा रहा है। मान योग हाई कोर्ट के जज महावीर सिंह सिद्धू द्वारा आदेश जारी किए गए की 23 मार्च तक जेई राजेश कुमार का बनता वेतन जारी किया जाए। अगर वेतन जारी ना किया गया तो कानून की अवेहलना मानी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप कथित विवाद के उपरांत एक्सियन विजय धीर तथा जेई राजेश कुमार के विरुद्ध थाना रंजीत एवेन्यू में अगस्त 2020 एफ आई आर दर्ज होने के बाद एक्सियन व जे ई को सस्पेंड कर दिया गया था। अगस्त 2020 मे ही दोनों अधिकारियों द्वारा माननीय हाईकोर्ट में जाने पर दोनों अधिकारियों को उसी वक्त माननीय हाईकोर्ट द्वारा सस्पेंशन स्टे मिल गया था। हाई कोर्ट द्वारा स्टे के उपरांत 9 मार्च की तिथि निर्धारित की हुई थी। जिस पर पुनः सुनवाई के उपरांत 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि एक्सियन विजय धीर 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …