विभाग ने जमीन संबंधी एस्टेट विभाग से विवरण मांगा था
अमृतसर,10 मार्च (राजन): पिछले दिनों झब्बाल रोड स्थित एफसीआई गोदाम के साथ लगती जमीन पर किसी द्वारा 20 से अधिक दुकाने बनवाई जा रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम के एमटीपी विभाग के पास आने पर विभाग द्वारा इन निर्माणाधीन दुकानों पर डिच मशीनें चलाकर अवैध निर्माणों को गिराया गया था। जानकारी के अनुसार इस जगह पर पहले नाला होने पर निगम द्वारा नाले की भरपाई कर दी गई थी। एफसीआई गोदाम के साथ लगभग 2000 वर्ग गज से अधिक जगह है। इस जमीन पर कब्जा होने की तरह-तरह की बातें निगम गलियारे में आम चर्चाएं हैं। एमटीपी विभाग द्वारा अपनी कार्रवाई तो कर दी गई है तथा विभाग द्वारा इस जगह को लेकर निगम के एस्टेट विभाग को लिखित रूप से नोटिस भेज दिया गया है कि इस संबंधी बताया जाए कि जगह शामलाट , सरकारी या नगर निगम आदि की है तो उसारी कर्ता के विरुद्ध बनती कानूनी करवाई जाए।
एस्टेट अफसर को जांच सौंपी : संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि इस जमीन को लेकर जांच एस्टेटअफसर सुशांत भाटिया को सौंप दी हुई है। उन्होंने कहा कि उनके पास रिपोर्ट आने पर बनती कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर यह जमीन नगर निगम की हुई तो निगम इस जमीन की प्लॉटिंग करके खुद दुकाने बेचेगी।