
अमृतसर, 17 मार्च(राजन): इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर के नवनियुक्त चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू ने कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने रिंटू को कुर्सी पर बैठाकर बधाई दी और कहा कि चेयरमैन रिंटू अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के काम को और गति देंगे तथा इसके काम को पारदर्शी बनाएंगे। इस अवसर पर विधायक इंद्रबीर सिंह निज्जर, डॉ. जसबीर सिंह संधू, जीवनजोत कौर सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूरी निष्ठा और पारदर्शी तरीके से कार्य किए जाएंगे

नवनियुक्त चेयरमैन रिंटू ने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने वहां उपस्थित सभी मंत्रियों व विधायकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कामकाज के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे तथा सभी कार्यों को पुरी पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर