
अमृतसर, 28 मार्च (राजन गुप्ता): नगर निगम अमृतसर की 29 मार्च को होने जा रही बजट और जनरल हाउस की मीटिंग में पूरी तरह से हंगामा होने के आसार हैं। नगर निगम हाउस में 85 पार्षद और 7 विधायक सदस्य हैं। इस वक्त का आंकड़ा देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के 24 पार्षद और APP को 7 आजाद पार्षद,2 भाजपा के पार्षदों का समर्थन हासिल है। 7 विधायक भी आम आदमी पार्टी के हैं। कांग्रेस पार्टी के 40 पार्षद है और एक आजाद पार्षद का कांग्रेस को समर्थन हासिल है। निगम हाउस में 7 भाजपा और 4 अकाली दल के पार्षद भी है। आम आदमी पार्टी के मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया के पास इस वक्त बहुमत नहीं है। नगर निगम हाउस की बैठक में जितने भी सदस्य उपस्थित रहते हैं, उनकी संख्या के हिसाब से हाउस में प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाले के लिए 51 प्रतिशत पार्षदों का बहुमत चाहिए। यह तो कल होने जा रही हाउस की मीटिंग से ही पता चल जाएगा, किस-किस पार्टी के कितने कितने सदस्य हाउस मीटिंग में मौजूद रहते हैं।
बजट को हाउस से मिल सकती है मंजूरी
नगर निगम हाउस की मीटिंग बाद दोपहर 3:00 बजे निगम मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू के मीटिंग हॉल में रखी गई है। पहले 3:00 बजे बजट की मीटिंग रखी गई है। जिसमें 459.45 करोड़ रुपयो का बजट रखा गया है। बजट हाउस मीटिंग में मंजूरी मिल सकती है। क्योंकि बजट मंजूर होने के बाद ही नगर निगम चल सकता है। बजट मंजूरी होने से नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन मिलता है। इसके साथ-साथ निगम के सभी खर्चे जिन में डीजल,पेट्रोल की खरीद, विकास कार्य, पार्षदों का भत्ता, बिजली के बिल व अन्य नगर निगम के सभी कार्य भी बजट की मंजूरी होने के बाद ही होते हैं। इसीलिए बजट को लेकर कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा पार्षद विरोध नहीं करेंगे।
जनरल मीटिंग में यह रखें गए प्रस्ताव
29 मार्च को 3:00 बजे बजट और 3:30 बजे नगर निगम जनरल हाउस की मीटिंग रखी गई है। जनरल मीटिंग में पहला प्रस्ताव यह है कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयरऔर डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर 27 जनवरी को हुई मीटिंग और 4 मार्च को कुछ पार्षदों द्वारा जालंधर डिविजन कमिश्नर के ऑफिस में जाकर ली गई शपथ मीटिंग की पुष्टि का है। इसको लेकर पहले से ही कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी द्वारा माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। इसलिए इस प्रस्ताव का तो कांग्रेसी पार्षद डटकर विरोध करेंगे। दूसरे प्रस्ताव में काऊ सेक्स को लेकर नगर निगम से नारायणगढ़ छेहरटा में एक बहुत बड़ी बिल्डिंग कामधेनु गऊ धाम ट्रस्ट ली हुई है। इस बिल्डिंग में ट्रस्ट द्वारा बेसहारा गांऊ, बीमार और जख्मी गांऊ के इलाज के लिए रखा जाता है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा अन्य गौशाला में भी बेसहारा पशुओं को रखा जाता है। इस ट्रस्ट ने काऊ सेस में से पशुओं के लिए डाइट मनी मांगी है। अमरुत 2 योजना के अंतर्गत शहर में वाटर सप्लाई को लेकर चल रहे नहरी पानी योजना के प्रोजेक्ट के तहत घरों में वाटर सप्लाई मीटर लगवाने, पानी के साभ संभाल के लिए प्रोजेक्ट बनाने, वाटर सप्लाई पाइप डलवाने और इस प्रोजेक्ट की मेंटेनेंस के लिए 49.22 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा गया है। शहर की पांच विधानसभा क्षेत्र में सिविल और ओ एंड एम के मेंटेनेंस के विकास कार्यों की मंजूरी लेने के भी प्रस्ताव रखे गए हैं। स्ट्रीट लाइट विभाग के लिए शहर की सभी 85 वार्ड में मेंटेनेंस करने के लिए सामान खरीदने का भी प्रस्ताव रखा गया है। शहर की साफ सफाई के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ट्विन बिन स्टैंड, इंस्टॉलेशन और पेंटिंग ऑफ़ स्टैंड कई प्रस्ताव रखा गया है।
सप्लीमेंट्री एजेंडे में यह रखे गए प्रस्ताव
नगर निगम की एजेंडा ब्रांच द्वारा गत दिवस 27 मार्च को सप्लीमेंट्री एजेंडा भी तैयार किया गया है। सप्लीमेंट्री एजेंडे में 20 हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी करवाने, हाथी गेट स्थित एसपीसीए ऑफिस की ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस करवाने, सप्रे के लिए दवाइयां खरीदने, सिविल के कुछ विकास कार्य करवाने, भगतावाला कूड़े के डंप की बायोरेमेडीएशन करवाने, इस्टैब्लिशमेंट ऑफ़ इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट फैसिलिटी अमृतसर को देने के प्रस्ताव रखे गए हैं। चाहे इन प्रस्तावों में अभी तक कितनी कितनी राशि खर्च होनी है यह नहीं दर्शाया गया है। बायोरेमेडीएशन करने और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अभी तो डीपीआर भी तैयार नहीं हुई है।
टेबल एजेंडा भी डल सकता है
नगर निगम जनरल हाउस की बैठक में टेबल एजेंडा भी डल सकता है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वित्त और ठेका कमेटी के लिए दो पार्षदों का चयन और नगर निगम की अन्य सब कमेटियों के चेयरमैन और सदस्य चुनने के लिए मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को अधिकार देने का मामला हैं।
मेयर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में विचाराधीन है मामला : विकास सोनी
कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी ने कहा कि मेयर चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में मामला विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि निगम हाउस की मीटिंग में कांग्रेस के 41 पार्षद जाएंगे। उन्होंने कहा कि हाउस में कांग्रेस के पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि बजट की मंजूरी तो जब निगम का हाउस नहीं बना था, तब भी निगम कमिश्नर द्वारा की जाती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पार्षद किस तरह से 27 जनवरी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुई मेयर चुनाव को हुई मीटिंग की मंजूरी कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को धक्के शाही की गई थी। अब 29 मार्च को कांग्रेसी पार्षद धक्के शाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
नगर निगम जनरल हाउस की मीटिंग में डाले गए प्रस्ताव का इंडेक्स।


‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर