11 छात्र हुए पॉजिटिव
अमृतसर,13 मार्च (राजन): शहर में कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है।आज जिले में103 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 48 लोग कम्युनिटी स्प्रेड तथा 55 लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। आज पॉजिटिव आने वाले लोगों में 11 सरकारी स्कूलों के छात्र भी शामिल है। 5 छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालेके,1छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल चब्बा तथा 5 छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी के हैं। अब तक 12516 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्रों तथा टीचिंग स्टाफ का टेस्ट हो चुका है। इनमें लगभग 200 टीचिंग स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 200 से अधिक छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज कोरोना मरीज बलविंदर कौर(40) निवासी चविंदा देवी और प्रवीण कुमार(51) निवासी शहीद उधम सिंह नगर की गुरु नानक देव अस्पताल में मृत्यु हुई है।
2492 लोगो ने ली कोरोना वैक्सीन
आज जिले में कुल 2492 लोगों ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगवाया। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि आज 1513 हेल्थ वर्कर तथा फ्रंटलाइन वर्कर ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज है। इसके साथ साथ 979 आम पब्लिक ने भी पहली डोज ली है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 12836 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन की पहली डोज लेकर 51.45% लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तथा 5953 हेल्थ वर्करों ने दूसरी डोज लेकर54.99% लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। उन्होंने बताया इसी तरह 12189फ्रंट लाइन वर्करो ने वैक्सीन की पहली डोज लेकर 53.23% निर्धारित लक्ष्य पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 10297 आम पब्लिक के लोगों द्वारा भी वैक्सीन की पहली डोज ले ली गई है। इस तरह से जिले में कुल41275 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।
प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीज से निर्धारित किए गए रेट लें
सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेट ले। उन्होंने कहा कि इस संबंधी प्राइवेट अस्पतालों की निगरानी रखने के लिए विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है।