
अमृतसर, 9 अप्रैल(राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज वेरका मिल्क प्लांट में नए लगने वाले यूनिट का नीव पत्थर रखने से पहले दून इंटरनेशनल स्कूल में पधारे । स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन राजीव शर्मा और स्कूल मैनेजमेंट ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई टी ओ, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, विधायका जीवनजोत कौर, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहा कि वह दूसरी बार इस स्कूल में आ रहे हैं। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट की सराहना भी की।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर