
अमृतसर, 14 अप्रैल:अमृतसर के मजीठा क्षेत्र से करीब 4 किलोमीटर दूर गांव कलेर मांगट में रविवार रात युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट की और
अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें एक कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए था। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है । उस समय पंप बंद हो चुका था।युवको ने पंप कर्मियों के साथ बहस व मारपीट करने लगे। युवकों द्वारा गोलियां चलाकर कर्मचारी गौतम निवासी उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरे दो कर्मचारी अमित और दर्पण भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। दोनों को अमृतसर स्थित गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मजीठिया बोले- फिरौती, टारगेट किलिंग पंजाब में आम
रविवार को गांव कर मांगट में हुई गोलीबारी को लेकर अकाली दल के सीनियर लीडर बिक्रम मजीठिया ने कहा कि मेरे करीबियों को टारगेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून कानून नाम की कोई चीज नहीं है। क्या यह सीएम भगवंत मान का रंगला पंजाब है? पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है।बिक्रम मजीठिया ने कहा- पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर होती जा रही है। पंजाब पाकिस्तान के साथ बॉर्डर साझा करता है। मेरे परिवार के करीबी समरा परिवार के पेट्रोल पंप पर फायरिंग की गई। गोली लगने से मारे गए और घायलों के परिवारों के साथ मेरी सहानुभूति है। मजीठिया ने कहा कि पंजाब में हालात ऐसे हो गए हैं कि पहले मजीठा थाने में ब्लास्ट हुआ और फिर एक व्यक्ति के घर में बम फेंका गया। फिरौती और टारगेट किलिंग तो पंजाब में आम हो गई है। मैं हाई लेवल सुरक्षा की मांग करता हूं। पंजाब में कुछ समय में ही 17 ब्लास्ट हुए हैं। ऐसे में कोई कैसे सुरक्षित रहेगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News