Breaking News

आम आदमी पार्टी की सरकार ने देशभर में पंजाब में पहली बार  एजी ऑफिस के लिए आरक्षण प्रदान करके  बाबा साहेब के सपने को किया पूरा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक अजय गुप्ता।

अमृतसर,14 अप्रैल (राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि  जिस सोच को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनी थी 2022 में जब पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी इलेक्शन लड़ रही थी तो हमने पंजाब के लोगों के सामने दो तस्वीरें पेश करी थी और दो थॉट पेश किए थे जो कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के थॉट थे।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की फोटो पंजाब के हर एक दफ्तर में आज लगी हुई है शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की फोटो आज पंजाब के हर एक डिपार्टमेंट में लगी हुई है।

पंजाब के अंदर भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की सोच लेकर चल रहे

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि आज पंजाब के अंदर हम दो चीजों को लेकर चल रहे हैं कि पंजाब के अंदर भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की सोच है वह आम आदमी पार्टी ने अपनाई।उन्होंने कहा कि देश आजाद हुए 75 साल हो गए थे लेकिन जितने देशभर की हाईकोर्ट थी, उनके अंदर जो एडवोकेट की भर्ती होती है जो सरकारी वकीलों की भर्ती होती है किसी भी राज्य के अंदर SC, ST की रिजर्वेशन नहीं है।

2017 में यह ये हमारी पार्टी की डिमांड थी

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि 2017 में यह ये हमारी पार्टी की  डिमांड थी लेकिन उस समय कांग्रेस की सरकार थी जो देश के अंदर एंटी दलित पार्टी जानी जाती है जो हमेशा ही दलितों के खिलाफ फैसला लेती रही है उसने 5 साल हमारी डिमांड की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।उन्होंने कहा कि 2022 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी पंजाब के लोगों ने पहली बार आम आदमी पार्टी को पंजाब में मौका दिया हमने उस समय यह पंजाब के लोगों के साथ और खास तौर पर पंजाब के शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब और अनुसुचित जनजातियों को बड़ा वादा किया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो आपके बच्चों को हम हाईकोर्ट में रिजर्वेशन देंगे।

SC कम्युनिटी का बच्चा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जज बनेगा

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि SC कम्युनिटी का बच्चा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का जज बनेगा अगर सरकारी वकीलों में रिजर्वेशन होगी लेकिन अफसोस है कि दलितों के नाम पर और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर 75 साल कांग्रेस पार्टी वोट लेती रही और कितने साल भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल वोट लेते रहे लेकिन दलितों का साथ किसी ने नहीं दिया।विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा कि हम दलितों के पढ़े लिखे बच्चों को अच्छी पोस्टों पर लगा दे बस यह थर्ड और फोर्थ क्लास में रिजर्वेशन देते रहे लेकिन जो देश के जस्टिस के अंदर रिजर्वेशन देने की बात इन्होंने कभी परवाह नहीं करी।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 2022 में आई हमारे नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जी ने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने तुरंत आर्डर दिया कि जहां पर सरकारी वकीलों की पोस्टे है खासकर हाईकोर्ट के अंदर उसकी जल्द प्रोविजन करी जाए।

दलितों के हक में आम आदमी पार्टी की सरकार ने  लिया यह फैसला

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि हम 2017 के एक्ट में शोध लेकर आए हैं और 58 पोस्ट उस समय चाहे वह सीनियर एडवोकेट जनरल की बात हो या एडिशनल एडवोकेट जनरल की बात हो या सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल की बात हो या डिप्टी एडवोकेट जनरल की बात हो, असिस्टेंट एडवोकेट जनरल की बात हो, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड की बात हो इसके अंदर हम रिजर्वेशन की प्रोविजन पहली बार लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तौर पर एक बड़ा फैसला पंजाब के दलितों के हक में पंजाब के अनुसूचित और जनजातियों के हक में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लिया।उन्होंने कहा कि यह फैसला अरविंद केजरीवाल और  भगवंत मान ने लिया, उसके अंदर हमने 58 पोस्ट रिजर्वेशन करी।उन्होंने कहा कि इसके अंदर क्राइटेरिया यह था कि सीनियर एडवोकेट जनरल के लिए जो इनकम है उसके लिए 20 लाख रुपए सालाना आमदन हो।

यह एक ऐतिहासिक फैसला हैं

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इसी तरीके एडिशनल एडवोकेट जनरल के लिए 15 लाख रुपए हो, सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल के लिए 10 लाख रुपए,  डिप्टी एडवोकेट जनरल के लिए 7 लाख रुपए, असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के लिए साढ़े 3 लाख रुपए और एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिए कुछ नहीं रखा था यह जो शर्त थी यह 2017 के एक्ट में थी।उन्होंने कहा कि जब हमने देखा और भर्ती प्रक्रिया को शुरू करी तो उन 58 पोस्टों में से 15 पोस्ट खाली रह गई हमने यह देखा कि यह क्यों खाली रही है।उन्होंने कहा कि हमने देखा कि जो क्राइटेरिया जो इनकम टैक्स का क्राइटेरिया 2017 के एक्ट में किया गया था उसके मुताबिक एलिजिबल कैंडिडेट नहीं मिले।यह एक ऐतिहासिक फैसला है की जितनी भी इनकम की शर्त की हुई थी खास तौर पर जनरल वर्ग के लिए उसमें हमने बहुत बड़ी शोध करी है।

अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दलितों के प्रति और उनके बच्चों के प्रति एक दर्द दिखाया है

विधायक गुप्ता ने कहा कि इस फैसले से  जितने भी शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब के कैंडिडेट होंगे उनका इनकम टैक्स आधा होगा यानी की 20 लाख की प्रोविजन में 10 लाख रुपए और 15 लाख की प्रोविजन में साढ़े 7 लाख रुपए और 10 लाख की प्रोविजन में 5 लाख रुपए, 7 लाख की प्रोविजन में साढ़े 3 लाख रुपए और साढ़े 3 लाख की प्रोविजन में 1 लाख 75 हजार होंगे, हमने आज इस क्राइटेरिया में बड़ी छूट दी है ताकि जो 15 पोस्ट खाली है वह भरी जा सके।उन्होंने कहा कि हमारी ईमानदार सोच है आज मैं सेल्यूट करता हूं हमारे नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल जी को और मैं धन्यवाद करना चाहता हूं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का जिन्होंने आज एक बार फिर पंजाब के दलितों के प्रति और उनके बच्चों के प्रति एक दर्द दिखाया है कि हमने आपकी पोस्ट खाली नहीं रहने देनी, नहीं तो बहुत बड़ा बैकलॉग खाली रहता था लेकिन जब हमारे ध्यान में आया कि 15 पोस्ट खाली रह गई तो आज क्राइटेरिया को रिलैक्स किया गया और घटाया गया।

अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान  का समूह वकीलों की तरफ से धन्यवाद करता हूं

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि आज एक बड़ी राहत पंजाब के दलित वर्ग के सारे एडवोकेट और वकील जो अनुसूचित जाति जनजाति से आते हैं,आज वह भी एलिजिबल हो गए हैं क्योंकि यह बहुत कम आमदन है, इतनी आमदन तो हर एक एडवोकेट की होती है, इसमें आज एक बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा किमैं हमारे नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  का समूह वकीलों की तरफ से धन्यवाद करता हूं कि आज उन्होंने क्राइटेरिया को रिलैक्स किया है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

बिना नक्शा मंजूर करवाए कमर्शियल निर्माण करने पर एमटीपी विभाग ने की कार्रवाई

कार्रवाई करते हुए एमटीपी विभाग के कर्मचारी।  अमृतसर,10 मार्च: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *