Breaking News

अमृतसर जिले में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू:गेहूं खरीद को लेकर रोजाना होने वाली बैठक में कोई भी आढ़ती या किसान ले सकता है भाग: डीसी

डीसी साक्षी साहनी गेहूं की खरीद के लिए मंडियों में किए गए प्रबंधों का जायजा लेती हुई। 

अमृतसर,15 अप्रैल(राजन): हालांकि अमृतसर जिले में गेहूं की सरकारी खरीद कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन कल रईया मंडी में करीब 50 टन गेहूं की आवक हुई, जिसे पनग्रेन ने खरीद लिया। यह जानकारी जिला मंडी अधिकारी अमनदीप सिंह ने गेहूं खरीद प्रबंधों के संबंध में डिप्टी कमिश्नर अमृतसर के साथ बैठक में भाग लेते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस बार गेहूं की खरीद के लिए जिले में 56 मंडियां बनाई गई हैं तथा 7.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है।

सरकारी रेट 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है

डीसी साक्षी साहनी गेहूं की खरीद के लिए मंडियों में किए गए प्रबंधों का जायजा लेती हुई। 

अमनदीप सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की जानकारी के अनुसार जिले में एक लाख 85 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की खेती की गई है। मंडी अधिकारी ने बताया कि गेहूं का सरकारी रेट 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है तथा मंडी में 12 प्रतिशत तक नमी अनुमन्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसान को मंडी में न बैठना पड़े और उसका गेहूं भी एक साथ खरीदा जाए। इसके लिए जरूरी है कि किसान गेहूं को सूखने के बाद ही काटें और रात में कटाई न करें। उन्होंने किसानों से यह भी कहा कि वे अपनी बेची गई गेहूं की फसल का फॉर्म अपने आढ़ती से ले लें।

प्रतिदिन शाम 6.30 बजे आपके साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे

इस अवसर पर डीसी साहनी ने सभी खरीद एजेंसियों के साथ खरीद प्रबंधों की समीक्षा की तथा उन्हें इस सीजन में एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद सीजन के दौरान मैं प्रतिदिन शाम 6.30 बजे आपके साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। आपके अलावा यह लिंक सभी किसानों व आढ़तियों के साथ भी साझा किया जा रहा है तथा कोई भी किसान या आढ़ती गेहूं खरीद से संबंधित अपना सुझाव या शिकायत इस ऑनलाइन मीटिंग में दे सकता है। उन्होंने कहा कि लिंक https://dgrpunjab.webex.com/dgrpunjab/j.php?MTID=ma9b87a8725e67eeea10b114badf53334 पर भी देखा जा सकता है या 25198601786@dgrpunjab.webex.com पर डायल किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चले और किसी भी पक्ष को कोई असुविधा न हो।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सेहत विभाग एक्शन मोड में:165 किलो नकली खोया जब्त

जांच करते हुए अधिकारी। अमृतसर, 9 अक्टूबर:त्योहारों का सीजन शुरू होते ही सेहत विभाग एक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *