
अमृतसर, 20 अप्रैल: थाना कत्थूनंगल की पुलिस ने अपने ही थाने के एएसआई चमन लाल के खिलाफ 25 हजार रुपये रिश्वत वसूलने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि एएसआई तलवंडी दौसंधा सिंह गांव के सरपंच जतिंदर सिंह को गोली चलाने के झूठे मामले में नामजद करने की धमकियां दे रहा था। इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर ने बताया कि चमन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार तलवंडी दौसंधा सिंह निवासी जतिंदर सिंह ने कत्थूनंगल थाने की पुलिस को बताया कि वह गांव का सरपंच है और उनके गांव में रहने वाले बलकार सिंह के घर के बाहर 20 मार्च को कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
एएसआई बार-बार फोन कर डरा रहा था
बलकार को संदेह था कि यह गोलियां उनके घर के बाहर सरपंच जतिंदर ने चलाई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उनकी किसी तरह की भूमिका वारदात में सामने नहीं आई, लेकिन एएसआई चमन लाल उन्हें बार-बार फोन कर डरा रहा था कि वह उन्हें इस केस में फंसा देगा।
ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य पुलिस अधिकारी को दिए
एएसआई चमन लाल ने डर दिखाकर उनसे पैसों की मांग करनी शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी ने 26 मार्च को उनसे पांच हजार रुपये और 30 मार्च उनके पेट्रोल पंप पर बीस हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल किए थे। इस बाबत उन्होंने आरोपी की ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य साक्ष्य एकत्र करके पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिए थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर