20 मेडिकल कॉलेज के छात्र कोरोना पॉजिटिव ,बिना आज्ञा पिकनिक मनाने गए इन छात्रों को एक महीने के लिए किया सस्पेंड
1109 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर, 17मार्च (राजन): जिले आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। लगभग 6 महीनों के बाद आज शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। आज जिले में 172 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 93 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 85 लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से हुए हैं।आज जिनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें मेडिकल कॉलेज के20 छात्र शामिल हैं। संक्रमित सभी छात्र मेडिकल कॉलेज की गाइड लाइन तोड़कर राजस्थान के शहर जयपुर में पिकनिक मनाकर वापिस कॉलेज के हॉस्टल में आए थे। मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट द्वारा इनका कोरोना टेस्ट करवाने से इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इन सभी छात्रों को 1 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है तथा हॉस्टल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। इसी तरह जिले के सरकारी स्कूलों के 4 अध्यापक तथा 4 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस तरह जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1109 तक पहुंच गई है। आज कोरोना मरीज सोहन सिंह(65) निवासी झाडू नंगल की मृत्यु हुई है।
2949 लोगों ने ली कोरोना वैक्सिंग टीकाकरण
आज जिले में सरकारी /प्राइवेट अस्पतालों में कुल 2949 कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हेल्थ वर्कर ने पहली तथा दूसरी डोज, फ्रंटलाइन वर्कर तथा प्राइवेट लोगों ने लिया है। इसी तरह जिले में अब तक कुल 54772 कोरोना वैक्सीन टीकाकरण हो चुका है।