
अमृतसर,14 मई :पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी हैं। लड़कियों का पास परसेंटेज 94.32 फीसदी तो लड़कों का.88.08 फीसदी रहा है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट से रिजल्ट देख सकेंगे। तीनों टॉपर लड़कियां हैं। बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 नंबर लेकर टॉप किया है। फिरोजपुर के कस्सोआना की मनवीर कौर ने 500 में से 498 अंक (99.6%) हासिल कर राज्य में दूसरा स्थान पाया है। मानसा की छात्रा अर्श ने 500 में 498 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है।पंजाब भर में 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विद्यार्थियों को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर Login करना होगा, जहां उन्हें नतीजों का पता चल सकेगा।
वेबसाइट या स्कूल जाकर देख पाएंगे रिजल्ट
छात्रों को PSEB वेबसाइट www.pseb.ac.in पर
लॉगइन करना होगा। इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। जहां उन्हें अपने बारे में जानकारी भरनी होगी। इसके बाद उनका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसके अलावा छात्र अपने स्कूल में जाकर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News